महिंदर मान
मैं पहला पीरियड
लगा कर सातवीं कक्षा के कमरे से बाहर निकलने ही लगा था कि दीपा मेरे पास आकर खड़ा
हो गया और बोला, “ सर जी! मुझे आज की छुट्टी
चाहिए।”
“क्यों? घर से आए तुझे
अभी एक घंटा ही तो हुआ है!” मैंने कहा।
“जी, मेरी मम्मी ने शहर जाना है, जरूरी काम से। डैडी मेरे
इटली गए हुए हैं। मम्मी के जाने के बाद, मेरी बहन घर पर अकेली रह जाएगी। मम्मी
कहती थी, तू छुट्टी लेकर घर पर अपनी बहन के पास रहना। आजकल वक्त बहुत बुरा है। लोग
दूसरे की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी नहीं समझते।” जवाब में दीपा ने कहा।
“तेरी वही बहन, जिसने दो वर्ष पहले दसवीं कक्षा पास की है?”
“हाँ सर जी, वही।”
दीपा को छुट्टी देने के पश्चात मन में सवाल उठता रहा– अठारह वर्ष की जवान लड़की अपनी रक्षा एक छोटे-से लड़के से
कैसे करवाएगी? वह अपनी रक्षा आप क्यों
नहीं करती?”
-0-
No comments:
Post a Comment