Showing posts with label निर्मल कौर संधू. Show all posts
Showing posts with label निर्मल कौर संधू. Show all posts

Thursday, 2 January 2014

करवा चौथ



निर्मल कौर संधू

हर वर्ष की तरह आज भी कृतिका ने करवा चौथ का व्रत रखा हुआ था। कृतिका जल्दी-जल्दी घर का काम समेट रही थी, साथ ही सोच रही थी कि जबसे उसका विवाह हुआ है, इस घर में उसे क्या सुख मिला है? संजय, उसका पति, उससे दिन में एक बार भी हँसकर प्यार के दो बोल बोल ले, बस इतने से ही वह खुश हो जाए। पर पति शराबी हुआ लुढ़कता घर आए, जिसे अपनी भी होश न हो…।
आज सुबह भी वह रात की बची दो रोटियाँ खाकर लेट गई थी। वह सोच रही थी कि आगे-पीछे न सही, आज के दिन तो सभी के पति फेनियाँ-दूध व मिठाई न सही, कम से कम केले तो ले ही आते हैं। कृतिका अनमने से टी.वी लगा कर बैठ गई। पर भूखे पेट उसे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। चाव-भाव से रखा व्रत, पता ही नहीं चलता कब पूरा हो जाता है।
कृतिका ने सोचावह ऐसे पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही है, जो जरा भी उसकी परवाह नहीं करता। जब दिल करता है किसी का भी गुस्सा उसके ऊपर निकाल देता है, मारता है, पीटता है। न ही वह बच्चों को प्यार करता है। उसे देख तो दोनों बच्चे छुप जाते हैं।
कृतिका ने आलू उबाले। चूल्हे पर कड़ाही रख आलू की सूखी चटपटी सब्जी बनाई और साथ में पतले-पतले पराँठे। थाली में सब्जी, पराँठे, आम का आचार, दही की कटोरी रख, वह टी.वी. के सामने बैठ खाने लगी। उसने घड़ी में समय देखा दोपहर के दो बजे थे।
वह मजे से खाना खाती खुश थी कि अब कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रखेगी।
                         -0-

Wednesday, 11 September 2013

स्पैशल डिश



निर्मल कौर संधू

कृष्णा अपने काम पर जल्दी ही आ गई थी। उसे देख सुमन मुस्करा पड़ी और बोली, शुक्र है, आज तू समय पर आ गई, बरतन माँजने।
कृष्णा ने हँस कर कहा, आज मेरा आदमी बोलाचल तुझे रिक्शे पर छोड़ आऊँ। फिर स्टेशन जाऊँगा, सवारी लेने।
सुमन ने हैरान होते हुए कहा, अभी कल तो तू रो रही थी कि तेरे घरवाले ने बड़ी लड़ाई की। आज सुलह भी हो गई?
कृष्णा हँस कर कहने लगी, आदमी-लुगाई की लड़ाई तो पानी के बुलबुले जितने टैम ही रहती है। हम दोनों तो भूल जाते हैं, एक-दूसरे को क्या कहा था। फिर राजी हो जाते हैं। फिर पहले से ज्यादा प्यार होता है। आप ही देखो न बीबी जी, रोज मैं पैदल चल के आती थी, आज मेरे को रिक्शे पे छोड़ के गया। चाहे आज का दिन ही सही।
सुमन अपने पति सुनील से कई दिनों से खफ़ा थी। किसी बात से दोनों चार दिन से नहीं बोल रहे थे। सुमन ने महसूस किया कि यूँ ही जरा-सी बात पर, इतने दिनों से नहीं बोल रहे। कृष्णा अनपढ़ है, फिर भी कितनी समझदारी की बात कर रही है।
अब उससे रहा नहीं गया। सुनील के दफ्तर फोन कर उसने कहा, सुनील! आई एम सॉरी, वैरी सॉरी!
उधर से सुनील की मीठी आवाज़ सुनकर सुमन के मुँह पर लालिमा आ गई थी। वह सोच रही थी कि सुनील के लिए आज क्या स्पैशल डिश बनाए।
                        -0-