Friday 15 October 2010

मायाजाल

दर्शन मितवा

वह सहज रूप से चला जा रहा था।
सामने सड़क पर पड़े पैसे उसे नज़र आए तो चारों ओर से चौकस हो, पैसे उठा उसने अपनी मुट्ठी खोली तो देखा, दो रुपए थे। एक-एक के दो नोट।
क्षण भर के लिए वह खुश हुआ और रुपए जेब में डाल कर आगे चल पड़ा। फिर उसे जैसे कुछ याद गया। उसकी रफ्तार पहले से धीमी हो गई।
अगर कहीं ये दोनों दस-दस के नोट होते तो बात बन जाती।यह सोचकर वह उदास हो गया।
कम से कम कुर्ता-पायजामा हीअगर कहीं सौ-सौ के होते तोपौ-बारह हो जातीवाह रे भगवान, जब देने ही लगा था तो बस दो ही!…तू देता तो है, पर हाथ भींचकर। कभी एक साथ दे दे बीस-पचास हजारहम भी जिंदा लोगों में हो जाएँ
सोचते-सोचते उसने अपना हाथ पैंट की जेब में ऐसे डाला जैसे रुपए वास्तव में ही दो से बढ़ गए हों। मगर उसका कलेजा धक से रह गया।
उसका हाथ जेब के आरपार था। दो रुपए फटी जेब से कहीं गिर गए थे।बसवह रुआँसा हो गया, “वे भी गए साले।आज की रोटी का ही चल जाता।
वह फटी जेब में हाथ डाल वहीं खड़ा हो गया और चारों ओर ऐसे निगाह डाली जैसे अपना कुछ खोया हुआ ढूँढ रहा हो।
-0-

1 comment:

निर्मला कपिला said...

अदमी के सोचने से क्या होता है। होता वही है जो मंजूरे खुदा होता है। बढिया। शुभकामनायें।